बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एक तंबाकू ब्रांड के एक ऐड में देख कर फैंस नाराज हो गए. एड के चलते अक्षय की खूब आलोचना हुई. फैंस की नाराजगी को देखते हुए अब अक्षय ने तंबाकू एड से तौबा कर ली है. अक्षय ने अब इसे लेकर माफी (Akshay Kumar apology) मांगी है. सोशल मीडिया पर माफीनामा शेयर कर एक्टर ने एड से बैकआउट करने का ऐलान किया है.
अक्षय ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा-'मेरे प्यारे फैंस और शुभचिंतकों में आप सबसे माफी मांगना चाहता हूं. मुझे माफ कर दें. पिछले कुछ दिनों से आपका जो रिऐक्शन देखने को मिल रहा है, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मैंने आज तक न तो तंबाकू एंडोर्स किया है और न ही कभी करूंगा. मेरे विमल इलायची के साथ जुड़ने के बाद आपका जो रिऐक्शन आया है, उसकी मैं इज्जत करता हूं.'
उन्होंने आगे लिखा 'मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं. मैंने फैसला किया है कि मैं इस एंडोर्समेंट के लिए मिली पूरी फीस एक अच्छे काम के लिए डोनेट कर दूंगा. ब्रांड तब तक मेरा ऐड दिखा सकता है जब तक कि मेरे द्वारा साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता. मैं वादा करता हूं कि भविष्य में बेहद सोच-समझकर कुछ भी चीज साइन करूंगा. बदले में मैं आपसे हमेशा आपका प्यार और शुभकामनाएं मांगता हूं.'
ये भी देखें : Aamir Khan ने बेटे आजाद के साथ जमकर उठाया आम का लुत्फ, तस्वीरें हुईं वायरल
अक्षय हाल ही अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ तंबाकू कंपनी के ऐड में नजर आए थे.