बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म में एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अक्षय ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने शिवाजी महाराज के लुक से दर्शकों को मिलवाया है. साथ ही शूटिंग शुरु होने की जानकारी दी है.
अक्षय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में कांच के फ्रेम में अक्षय की झलक भी दिखई दे रही है. वो हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'आज मराठी फ़िल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं. जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है. मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से पूरा प्रयास करुंगा! आशीर्वाद बनाए रखियेगा.'
'The Kashmir Files' के समर्थन में आया FWICE, Lapid से मांगा लिखित में माफीनामा
शूटिंग की जानकारी देने के बाद अक्षय ने अपना लुक भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिविल कर दिया है. इस वीडियो में वो छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने, सफेद कुर्ते-पायजामे में शिवाजी के दमदार रोल में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जय भवानी, जय शिवाजी !'
फिल्म को फेमस डायरेक्टर महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म को मराठी के साथ- साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखिए: Arbaaz Khan संग तलाक पर Malaika Arora के छलके आंसू, कहा- 'दबंग' की रिलीज तक चीजें ठीक थीं