बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'श्रीकांत' (Srikkanth) में अपनी भूमिका के लिए मिल रही सराहना का आनंद ले रहे हैं. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी नेत्रहीन इंडस्ट्रियल श्रीकांत बोल्ला की शानदार भूमिका निभाने के लिए तारीफ की है.
अक्षय ने अपने इंस्टा स्टोरी पर 'श्रीकांत' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ भी असंभव नहीं...कृपया सभी फिल्म 'श्रीकांत' जरूर देखें...फिल्म देखकर मजा आ गया.' अक्षय ने आगे लिखा, 'राजकुमार भाई अब तो एक्टिंग की क्लासेज शुरू कर दे.... तुम सिंपल ब्रिलियंट हो.'
फिल्म में राजकुमार इंडस्ट्रियल श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभा रहे हैं. जिन्होंने नेत्रहीन होने के बावजूद अपने सपनों को पूरा किया और बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की. फिल्म में राजकुमार के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है.
ये भी देखें : घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से Kartik Aaryan के रिश्तेदारों की मौत, अंतिम संस्कार में हुए शामिल