अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फैन-फॉलोविंग जबरदस्त है. वो अपने फैंस की कद्र भी करते हैं. लेकिन इस बीच एक फैन ने दावा किया है कि उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) पाकिस्तान के खिलाफ बनाई गई है. इस पर अक्षय ने रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने हाल ही में सऊदी अरब के 'रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (Red Sea International Film Festival) में शिरकत की. जहां बातचीत के दौरान एक शख्स ने अक्षय ने कहा कि 'मैं पाकिस्तान से हूं, पड़ोसी देश से. आपने 'पैडमैन', 'टॉयलेट' जैसी कई शानदार फिल्में बनाई, लेकिन आपकी फिल्म 'बेल बॉटम' पाकिस्तान के खिलाफ थीं.'
अक्षय ने जवाब दिया कि 'सर, वो सिर्फ एक फिल्म है. इसको लेकर इतना गंभीर नहीं होना चाहिए. यहां इस तरह की चीजें होती हैं. ये सिर्फ एक फिल्म है.'
बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन रणजीत तिवारी ने किया था और ये फिल्म 1980 में हुए खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें अक्षय कुमार ने रॉ के सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया था. इस फिल्म को कतर, कुवैत और सऊदी अरब में बैन का सामना करना पड़ा था.
ये भी देखें: Saif Ali Khan पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में Kareena Kapoor का नाम लेना भूले, एक्ट्रेस ने ऐसे दिलाया याद