सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर 'गदर 2' (Gadar 2) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) एक ही दिन - 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सनी देओल से इस टकराव पर सवाल पूछा गया कि इस बड़े क्लैश पर आपका क्या विचार है?.
जिसके जवाब में सनी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'मुझे समझ नहीं आता लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि उनके बीच कोई तुलना नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'एक अच्छी फिल्म की तुलना दूसरों से नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि जिस चीज की बाराबरी नहीं है, उसे मत करो.'
सनी ने याद किया कि कैसे उनकी 2001 की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' और आमिर खान की 'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया' के साथ टकरा गई थी. लेकिन दोनों ही फिल्म हिट साबित हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'गदर' ने 'लगान' से ज्यादा पैसे कमाए थे.
सनी ने कहा, ''गदर'' का अंदाज़ा नहीं था, लोगों को लगा ये मसाला फिल्म है. जबकि लोगों को लगा लगान एक क्लासिक फिल्म है.' सनी ने बताया कि उन्हें याद है कि, 'एक अवार्ड शो के दौरान 'गदर' का मज़ाक बनाया था, लेकिन हमें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ा.
सनी का कहना है कि ऐसा मेरी कुछ अन्य फिल्मों के साथ भी हुआ है, जैसे 'घायल' और 'दिल',क्लैश हुई. इसकी कोई तुलना नहीं है, लेकिन लोग इसे करना पसंद करते हैं.' बता दें, 'गदर' 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kangana Ranaut के घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, खुशी से झूमी एक्ट्रेस शेयर की गोदभराई की तस्वीरें