अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले कई दिनों से 'ओएमजी 2' (OMG 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस उन्हें एक बार फिर अलग लुक और अलग किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अक्षय की 'ओएमजी 2' अगस्त में रिलीज हो रही है.
फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक महीना बचा है. ऐसे में मेकर्स ने कुछ ही दिनों में 'ओएमजी 2' का टीजर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही 'ओएमजी 2' से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
नए पोस्टर में अक्षय बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. सबसे पहले अक्षय लंबे बाल, भस्म और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ भोलेनाथ के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में पंकज त्रिपाठी दिखाई दे रहे हैं जो भक्त बने हाथ जोड़े बैठे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म का पोस्टर कुछ ही दिनों में रिलीज किया जाएगा.
इस पोस्टर पर फैन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं. कुछ फैंस को भगवान भोले के रूप में अक्षय कुमार का लुक काफी पसंद आया है. उन्होंने 'हर हर महादेव' का कमेंट पोस्ट किया है. वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि 'ओएमजी 2' के निर्माताओं को 'आदिपुरुष' से कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी देखें : Ekta Kapoor ने दी खुशखबरी, मेगास्टार Mohanlal के साथ नए प्रोजेक्ट की घोषणा