Akshay Kumar to play Chhatrapati Shivaji Maharaj in Marathi debut: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं. अक्षय कुमार अब जल्द मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में नजर आएंगे. इसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक भूमिका निभाते नजर आएंगे और यह उनकी पहली मराठी फिल्म होगी.
हाल ही में फिल्म का इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें अक्षय के अलावा सलमान खान भी नजर आए. दो नवंबर को हुए इस आयोजन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मौजूदगी में महेश मांजरेकर की इस मेगा फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ.
फिल्म के लॉन्च के साथ-साथ अक्षय कुमार का छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया. अक्षय ने मराठी डेब्यू और अपने किरदार पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरे लिए यह एक सपने के साकार होने जैसा है. मुझे लगता है बिग स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महराज के किरदार को दिखाना और निभाना खुद में ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जब मुझे राज ठाकरे ने ये किरदार निभाने के लिए कहा था, तो मैं पीछे हट गया था.'
अक्षय कुमार के अलावा 'बिग बॉस मराठी' फेम जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में प्रतापराव गूजर का किरदार पॉपुलर मराठी एक्टर प्रवीण तारडे निभाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को अगले साल (2023) दिवाली मौके पर में रिलीज किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने बर्थडे पर किया Chaiyya Chaiyya गाने पर डांस, फैंस के सामने काटा केक