एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) की दमदार कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म को लेकर इसके मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. मेकर्स 'मिशन रानीगंज' को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर में लेकर जा रहे हैं. उन्होंने फिल्म को इंडिपेंडेंटली ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सब्मिट करने का फैसला किया है. 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स अगले साल 10 मार्च 2024 को लॉस एंजेलिस में होने वाला है.
'मिशन रानीगंज' की कहानील ये दिखाती है कि रानीगंज कोयला खदान से 65 मजदूरों को जसवंत सिंह गिल ने कैसे रेस्क्यू किया था? जिसे बखूबी एक्टर अक्षय कुमार ने बड़े पर्दे पर उतारा है. ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए देश की ऑफिशियल एंट्री मलयालम फिल्म '2018' है. ऑस्कर्स में '2018' इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कॉम्पीट करेगी.
'मिशन रानीगंज' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिलक के अनुसार टिकट की कीमत 99 रुपये कम होने के कारण पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने दिन में 3 लाख से अधिक टिकट बेचे हैं.
ये भी देखिए: Veere Di Wedding 2: Rhea Kapoor कर रही हैं 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल पर काम, कहा- 'ये बहुत अलग होगा'