एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'ओमजी 2' (OMG 2) अपने रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंसती नजर आ रही है. हाल में ही फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के फिल्म में किए बदलाव का विरोध किया था. अब खबर आ रही है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर इस फिल्म को उज्जैन में रिलीज करने का विरोध दर्ज कराया है.
महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि, 'इस मूवी को जब एडल्ट्स ही देख सकते हैं तो इसमें से शिव और महाकाल से रिलेटेड सीन्स हटा दिए जाने चाहिए. पुजारी महेश ने कहा है कि, भगवान को किसी भी रूप में प्रस्तुत करना अच्छा नहीं. भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाया है और इससे हमारी आस्था आहत हुई है. फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटाएं और हमसे 24 घंटे में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.'
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय सीन में 'रख विश्वास तू है शिव का दास' कहते हैं. वहीं, दूसरे सीन में कचोरी वाला उनका आशीर्वाद लेने से मना कर देता है. उसे सिर्फ पैसा चाहिए. हालांकि अक्षय कुमार को इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में दिखाया जाने वाला था, लेकिन बदलाव के बाद उन्हें शिव के दूत के अवतार में दिखाया जाएगा. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'Bodyguard' डायरेक्टर Siddique Ismail का हार्ट अटैक के बाद निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर