सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट पोसपोंड करने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि हाल में ही सेसंर बोर्ड में फिल्म के 20 सीन पर कैंची चलाई थी और कुछ बदलाव के आदेश दिए थे, साथ ही फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट जारी किया है. जिसके बाद फिल्म को सिर्फ 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही देख सकते हैं.
ईटाइम्स को फिल्म से जुड़े एक करिबी सुत्र ने बताया कि मेकर्स प्लान बना रहे हैं कि फिल्म की रिलीज डेट 11 अगस्त से आगे बढ़ा दी जाए, ताकि वे CBFC ने जो फिल्म में बदलाव किए है, उसके खिलाफ कानुनी लड़ाई लड़ सकें. इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन और भी सही तरीके से किया जा सके.
आपको बता दें कि हाल में ही मीडिया में खबर आई थी कि 'ओएमजी 2' पर सेंसर बोर्ड ने बड़ी कारवाई करते हुए फिल्म पर 20 कट लगाए थे. जिसके बाद मेकर्स इन कटों से सहमत नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह फिल्म की कहानी को प्रभावित करेगा. उन्हें 'ए' सर्टिफिकेट भी मंजूर नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यौन शिक्षा का विषय हर उम्र के लोगों को देखना चाहिए.
'ओएमजी 2' फिलहाल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. बता दें कि 'ओएमजी' की सफलता के बाद ही मेकर्स ने 'ओएमजी 2' बनाने का फैसला लिया. अभी तक इस मामले में अक्षय कुमार और ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय ने अभी तक पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने की उम्मीद है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Manoj Bajpayee ने किया अपनी सस्पेंस थ्रिलर 'Silence 2' का किया एलान, बोले- फिल्म के लिए उत्साहित हूं