हाल ही में अजमेर में अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी' 3 (Jolly L.L.B 3) के सेट पर धूप सेंकते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के एक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. एक फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अक्षय को शर्टलेस होकर सूरज की किरणों की गर्मी का आनंद लेते देखा जा सकता है.
एक फैन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, अक्षय को एक कुर्सी पर बैठे, शर्टलेस और धूप सेंकते हुए देखा जा सकता है. जब से वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'वह मेरे फेवरिट अक्षय कुमार हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है वह 56 साल के हैं.' एक अन्य ने सवाल किया, 'सर, इस भीषण गर्मी में क्या हो रहा है?.'
हालांकि जिन्हें नहीं पता है उन फैंस को बता दें कि धूप में बैठना अक्षय की आदत है. जिसका वह विशेष रूप से गर्मी के मौसम में आनंद लेते हैं. उनकी एक्टिविटी में प्राकृतिक रूप से विटामिन डी को अब्सॉर्ब करने के लिए सुबह 8-10 बजे तक धूप में बैठना शामिल है, जो उन्हें स्वस्थ हड्डियों और इम्यून फंशन को बनाए रखने के लिए जरूरी लगता है.
ये भी देखें : Ibrahim Ali Khan के इस लुक ने याद दिलाई फिल्म 'Ta Ra Rum Pum', Kareena Kapoor ने दिया ऐसा जवाब