Akshay Kumar ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- भगवान ने मुझे इतना अच्छा...

Updated : Oct 11, 2023 07:06
|
Editorji News Desk

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के राजनीति में एंट्री लेने की खबर सुर्खियां बटोर रही थी. इसी बीच एक्टर ने अपने राजनीति में आने की अटकलों पर विराम लगा दी है. एक्टर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर ने किसी भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर रोक लगा दी. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान ने फिल्म बनाने के लिए मुझे दुनिया का सबसे अच्छा मंच दिया है. 

अक्षय ने कहा कि नहीं, 'मैं राजनीति में शामिल नहीं हो रहा हूं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन फिलहाल मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं. मैं 'केसरी' और 'सम्राट पृथ्वीरा' जैसी फिल्में इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसे विषयों को लोगों के सामने लाना जरूरी है. भगवान ने मुझे इतना अच्छा मंच दिया है कि मैं फिल्में कर सकता हूं और लोगों को अपनी फिल्मों के माध्यम से बता सकता हूं कि हमारे देश में क्या हुआ है.'

यह पहली बार नहीं है कि अभिनेता को अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा है. 2022 में पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान उनसे यही सवाल पूछा गया था. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं... एक एक्टर के तौर पर, मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव प्रयास करता हूं. मैंने 150 फिल्में प्रोड्यूस की हैं. मैं व्यावसायिक फिल्में बनाता हूं, कभी-कभी सामाजिक मुद्दों पर भी. मैं साल में तीन-चार फिल्में प्रोड्यूस करता हूं.'

बात वर्क फ्रंट की करें तो फिलहाल अक्षय कुमार 'मिशन रानीगंज' में नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म ने 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में इसे चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इंडस्ट्री ट्रैकर सच्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर कुल 13.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

मिशन रानीगंज पश्चिम बंगाल की एक कोयला खदान की वास्तविक घटना पर आधारित है, जहां बाढ़ के बाद 65 खदान श्रमिकों को बचाया गया था. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, जिसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है. 

ये भी देखिए: Aftab Shivdasani हुए 1.50 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Akshay Kumar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब