Akshay Kumar ने बेटे के बर्थडे पर इमोशनल हुए Shikhar Dhawan को कही ये बड़ी बात, बोले- 'हौसला रख शिखर...'

Updated : Dec 29, 2023 09:54
|
Editorji News Desk

एक्टर अक्षय कुमार, क्रिकेटर शिखर धवन की एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए इमोशनल हो गए. दरअसल, शिखर ने बेटे के बर्थडे पर एक पुरानी वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्होंने भावुक हो कर बताया कि उन्हें बेटे से मिले 1 साल से अधिक समय बीत चुका है. साथ उन्हें पिछले 3 महीनों से हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है. शिखर के इस पोस्ट के बाद अक्षय ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए उन्हें हौसला रखने को कहा. 

अक्षय ने अपने नोट में लिखा- 'वास्तव में इस पोस्ट को देखकर भावुक हो गया. एक पिता के तौर पर मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है. हौसला रख शिखर... हममें से लाखों लोग आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. जल्द ही अपने बेटे से मिलूंगा. भगवान भला करे.' इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेटर को टैग भी किया है. 

शिखर धवन ने अपने पोस्ट के नोट में लिखा- 'एक साल हो गया जब मैंने तुम्हें सामने से देखा था और अब लगभग तीन महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है. इसलिए तुम्हें मेरे बेटे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं. भले ही मैं मैं आपसे सीधे नहीं जुड़ सकता, मैं टेलीपैथी के माध्यम से आपसे जुड़ता हूं. मुझे आप पर बहुत गर्व है और मुझे पता है कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं और अच्छे से बढ़ रहे हैं.'

आपको बता दें कि शिखर और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी अक्टूबर में अलग हो गए. अलगाव के दौरान दिल्ली की पारिवारिक अदालत ने तलाक को मंजूरी दे दी और कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन क्रूरता के आधार पर तलाक की डिक्री का हकदार है.

वहीं बात अक्षय के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' नजर आने वाले हैं. फिल्म को अब्बास जफर निर्देशित करने रहे हैं, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. यह फिल्म ईद 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उनके पास पाइपलाइन में एक कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' भी है. जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इसके अलावा एक्टर वेलकम टू द जंगल में भी देखे जाएंगे, जिसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी भी  नजर आने वाले हैं. ये फिल्म क्रिसमस 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी देखिए: Anupam Kher ने रक्षा मंत्री Rajnath Singh से की मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Akshay Kumar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब