अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के पेट डॉग 'क्लियो' का निधन हो गया. दोनों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी देखें:नेपाली लुक में नजर आए Amitabh Bachchan, एक्टर Boman Irani ने शेयर की फोटो
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ लिखा है, ‘हमारा प्यारा क्लियो अब नहीं रहा. हमने साथ में बेहद खूबसूरत 12 साल बिताए. मैं नहीं जानती दिल भारी और खाली एक ही समय में कैसे लगता है लेकिन ऐसा है.’ एक वीडियो में ट्विंकल खन्ना क्लियो को ब्रश करती नजर आ रही हैं तो दूसरे वीडियो में क्लियो घास पर खेल रहा है.
वहीं अक्षय कुमार ने भी एक हार्ट ब्रेकिंग पोस्ट अपने पेट डॉग के लिए शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- ‘लोग कहते हैं कि डॉग अपने पंजों के निशान हमारे दिलों पर छोड़ जाते हैं. लेकिन तुम हमारे दिल का एक टुकड़ा अपने साथ ले गए हो क्लियो.. हम सब तुम्हें मिस करेंगे.’ ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार दोनों ही अपनी फैमिली के खास सदस्य के जाने से सदमे में हैं.