बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का नया लुक सामने आया है. 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर दमदार है. इसमें अक्षय एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - इस कैरेक्टर के कई शेड्स हैं. बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रूलाने सबके लिए तैयार है. बस अपना प्यार बरसाएं. साथ ही अक्षय ने ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी को आने वाला है.
ये भी देखें - एक्टर Vikrant Massey ने मंगेतर Sheetal Thakur के साथ की रजिस्टर्ड मैरिज, परिवार और करीबी दोस्त हुए शामिल
बता दें कि फिल्म में अक्षय ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है और इसमें उनके साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. फिल्म 18 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बबर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.