गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) की घोषणा की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म स्काई फोर्स की डिटेल शेयर की. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान,जय अनुसंधान. '
आगे लिखा, 'स्काईफोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है. भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी. कृपया इसे प्यार दें. जय हिंद, जय भारत.' जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान, निम्रत कौर, वीर पहाड़िया भी है. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी है. इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन, ज्योति देशमुख और अमर कौशिक हैं.
इस वक्त फैन्स अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन रानीगंज' की रिलीज का इंतजार कर रहे है, जो 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.
इसके अलावा अक्षय फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे. अली अब्बास जफर की ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी. अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे.