एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने 27 कट्स लगाए थे. अब रिलीज के 2 महीने बाद अक्षय काटे गए 27 सीन्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर ने बताया की वो इसके लिए लड़ाई नहीं करना चाहते थे. हालांकि, 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, साथ ही फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन भी किया. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी किया.
अक्षय ने कहा कि, 'मैं लड़ाई नहीं चाहता. मुझे सेंसर बोर्ड के नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं रुल बुक कभी नहीं पढ़ी. अगर उन्हें लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है, तो... क्या आप सभी को लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है? हमने जिसे भी यह फिल्म दिखाई, उन्हें यह बहुत पसंद आई. मैंने इसे युवाओं के लिए बनाया है और मुझे खुशी है कि यह नेटफ्लिक्स पर आ रही है और मैं इससे खुश हूं. इतनी ही जरूरी बात ये है कि लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए.'
बात वर्क फ्रंट की करे तो अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपये है, जिसमें अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म में सच्ची घटना पर आधारित कहानी दिखाई गई है. बात 1989 की है, जसवंत सिंह गिल और उनकी टीम ने रानीगंज में कोयले की खदान से 65 मजदूरों को निकालने के लिए एक रेस्क्यू मिशन किया था.
ये भी देखिए: Sharmila Tagore के लिए आसान नहीं था Mansoor Ali Khan Pataudi से शादी करना, मिली थीं जान से मारने की धमकी