एक्टर अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से 2001 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी है और कपल साथ में खुश भी है. अब हाल ही में एक्टर अक्षय ने द रणवीर शो के पोडकास्ट में अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है.
जब एक्टर से पूछा गया कि आजकल के युवा लोगों को आप ब्रेकअप से निपटने के लिए क्या सलाह देंगे तो अक्षय ने कहा कि मेरा 2-3 बार ब्रेक-अप हुआ. मैं इससे निपटने के लिए रोज खूब एक्सरसाइज करता था क्योंकि बहुत ज्यादा गुस्सा था और खूब खाता था. इसलिए आपको इसे चैनलाइज़ करना होगा.
अक्षय ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि एक मार्शल आर्टिस्ट ब्रेक-अप से कैसे निपटता है, यही एकमात्र तरीका है जिसे हम इसे (दिल टूटना) समझते हैं.'
अक्षय का नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और पूजा बत्रा समेत खई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. रवीना टंडन से तो सगाई भी हो चुकी थी, फिर किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.
रवीना ने 2023 में ANI को बताया था, ‘मोहरा के दौरान हम एक हिट जोड़ी थे, और अब भी, जब हम पब्लिकली एक-दूसरे से टकराते हैं, तो हम सभी मिलते हैं, हम सभी चैट करते हैं. हर कोई आगे बढ़ता है. कॉलेजों में लड़कियां हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड बदल रही हैं, लेकिन एक सगाई जो टूट गई है वो अभी भी मेरे दिमाग में अटकी हुई है, मुझे नहीं पता कि क्यों? हर कोई आगे बढ़ता है, लोगों के तलाक होते हैं, वे आगे बढ़ते हैं, इसमें कौन सी बड़ी बात है.'
ये भी देखें: Siddharth ने Aditi से शादी को लेकर की खुलकर बात, गुपचुप सगाई वाली बात पर भी तोड़ी चुप्पी