Akshay Kumar on Fake News: एक्टर अक्षय कुमार अपने टाइट रूटीन और डिसिप्लिन के लिए जाने जाते हैं लेकिन रविवार को वो थोड़ा नाराज और गुस्से में नजर आए. वजह थी एक गलत खबर जिस पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और फेक न्यूज फैलाने वालों को सख्त ताकीत की.
हाल ही में जब एक रिपोर्ट में अक्षय कुमार के पास मौजूद सबसे महंगी और आलीशान चीजों के बारे में बताया गया. रिपोर्ट में बताया गया था कि अक्षय कुमार के पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट है.
इस खबर का खंडन करते हुए अक्षय ने ट्वीट कर लिखा-'लायर लायर पैंट ऑन फायर. बचपन में ये सुना था? लेकिन सच में कुछ लोग अब भी बड़े नहीं हुए हैं. और मैं उन्हें बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं. अब आपने मेरे बारे में कोई भी झूठी या निराधार बात लिखी तो मैं आगे आकर इसका खुलासा करूंगा.'
अक्षय कुमार का ये रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो कमेंट कर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस तो एक्टर को कानूनी कार्रवाई करने की भी सलाह दे रहे हैं.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही फिल्म 'राम सेतु' में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक आर्कियोलॉजिस्ट का रोल प्ले किया है. उनके साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan बेटे AbRam के जीतने पर हुए खुश, तैमूर का मैच देखने पहुंचे Kareena-Saif