'बच्चन पांडे' के बाद एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kuma) अब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ फिल्म सेल्फी (selfie) में नजर आएंगे. एक्टर ने अब नुसरत भरुचा और डायना पेंटी का अपनी टीम में स्वागत किया है. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सभी फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ नजर आ रहे हैं. इसके बाद म्यूजिक शुरू होता है और सभी फिल्म के टाइटल ट्रैक 'सेल्फी' पर डांस करने लगते हैं. इस मजेदार वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को एक घंटे के अंदर 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'नुसरत भरुचा और डायना पेंटी के शामिल होने के साथ सेल्फी स्क्वॉड पूरे गियर में है. क्या कहते हैं इमरान हाशमी हो जाए मुक़ाबला?'
ये भी देखे: फिल्म Runway 34 का ट्रेलर हुआ रिलीज, Ajay Devgn और अमिताभ का दिखा दमदार अंदाज
अक्षय कुमार को हाल ही में कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया है. इसके अलावा उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं.