अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड (Uttrakhand) के प्रमुख तीर्थ स्थान केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) पहुंचे थे. अब एक्टर रविवार को उत्तराखंड के जागेश्वर धाम मंदिर (Jageshwar Dham Temple) के दर्शन करने पहुंचे जहां से अक्षय की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
अक्षय ने अपने इंस्टा हैन्डल पर एक वीडियो भी शेयर की और लिखा, 'देवभूमि उत्तराखंड में शूटिंग का सौभाग्य! श्री बद्रीनाथ धाम के रास्ते में, बिल्कुल अद्भुत, कोई शब्द नहीं है, जय बद्री विशाल.' इस दौरान अक्षय माथे पर चंदन का लेप लगाकर कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. उनके आसपास भारी सुरक्षा नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर फैंस का अभिवादन भी किया.
वीडियो में देखा जा सकता है की अक्षय ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं साथ ही उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी दिखाई दे रही है. अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.
वह वर्तमान में सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह 'ओह माय गॉड' 2 में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Parineeti Chopra -Raghav Chadha : राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे यह कपल, उदयपुर पहुंची एक्ट्रेस