Akshay Kumar is planning to buy his childhood home: बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बचपन में किराये के घर में रहा करते थे, अब वे उसी घर को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को दिये एक इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने बताया कि उन्हें अपने पुराने घर में जाना अच्छा लगता है. उस समय उस घर का किराया 500 रुपये था. एक्टर ने कहा कि वो बिल्डिंग टूट रही है और उन्होंने पहले ही बोल दिया है कि वह बिल्डिंग का तीसरा माला खरीदना चाहते हैं क्योंकि उनका बचपन वहीं बीता है.
इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने पुराना घर खरीदने की वजह बताते हुए कहा, वह अपने बचपन की यादों को संजोकर रखना चाहते हैं. एक्टर ने कहा कि 'वहां मेरा कोई नहीं रहता लेकिन मुझे उसे रखना है. मुझे आज भी याद है कि जब हम वहां रहते थे तो डैडी 9 से 6 काम पर जाया करते थे और जब वो वापस आते थे तो मैं और मेरी बहन खिड़की पर खड़े होकर उनका इंतजार किया करते थे.
साथ ही उन्होंने बताया कि घर के नीचे एक पेरू का झाड़ था. हम पेरू तोड़ते थे. आज भी वहां वो पेरू का झाड़ मौजूद है. आनंद का भी फूल है, जिसे मैं तोड़कर भी लेकर आता हूं.
बता दें अक्षय जल्द ही बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह भी देखें: Akshay Kumar टॉलीवुड इंडस्ट्री में करने वाले हैं एंट्री, फिल्म Kannappa में आएंगे नजर