एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही विष्णु मांचू की अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' में कैमियो रोल करते नजर आने वाले हैं. पौराणिक घटनाओं पर आधारित इस मल्टी-स्टारर फिल्म में प्रभास और मोहनलाल के अलावा कई बड़ी हस्तियां भी दिखाई देंगे. इसकी घोषणा विष्णु मांचू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की है.
अक्षय के साथ एक वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा- 'कन्नप्पा' और भी रोमांचक हो गई है क्योंकि हम सुपरस्टार अक्षय कुमार का तेलुगु फिल्म उद्योग में स्वागत कर रहे हैं. कन्नप्पा' के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. एक अविस्मरणीय साहसिक कार्य के लिए तैयार हो जाइए!'
'कन्नप्पा' के जरिए अक्षय कुमार तेलुगु फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बाइलिंगुअल मूवी 'अशांत' में काम किया था, जो साल 1993 में रिलीज हुई थी. यही फिल्म कन्नड़ भाषा में 'विष्णु विजय' नाम से भी रिलीज हुई. वो तमिल सिनेमा में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने शंकर की मूवी '2.0' में एक्टिंग की थी, जो 2018 में आई थी. अपकमिंग मूवी 'कन्नप्पा' उनकी तीसरी साउथ मूवी होगी.
ये भी देखिए: Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी क्यो ले जाए गए अस्पताल?