Akshay Kumar drops HILARIOUS video to wish wifey Twinkle Khanna on birthday: एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना आज यानी 29 दिसंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर ट्विंकल को एक्ट्रेर, पति अक्षय कुमार ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर ट्विंकल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुद को हल्क कहती नजर आ रही है.
इस वीडियो के साथ अक्षय ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा-'मेरे हल्क आपकी उम्र लंबी हो, अपने ह्यूमर से हमारी जिंदगी में अपने इतने सालों को जोड़ने के लिए धन्यवाद, भगवान करे आपकी उम्र लंबी हो, हैप्पी बर्थडे टीना.'
अक्षय कुमार नेजो वीडियो शेयर किया है, उसमें ट्विंकल खन्ना की खूबसूरत तस्वीरें देखनेको मिल रही है, एक तस्वीर में वह हरी वादियों के बीच सफेद चिकनकारी ड्रेस में दिख रही हैं, जिस पर लिखा है, Who 1 thought 1 married इसके बाद लिखा आता है Who 1 Actually married. इसके बाद ट्विंकल खन्ना हल्क के स्टेचू के साथ खड़ी दिखती हैं, इसमें ट्विंकल खन्ना हल्क की ओर इशारा कर कहती हैं, ये है पुतला और मैं असली हल्क.'
इससे पहले ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने इस खास दिन ढेर सारा एडवेंचर किया. वीडियो में पति और बच्चों के साथ स्नॉर्कलिंग करती नजर आ रही हैं. ट्विंकल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो गहरे नीले समंदर को एक्सपलोर करते हुए और पति अक्षय को को किस करती नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Ahan Shetty की नई फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट, Sajid Nadiadwala की फिल्म में दिखेंगे Suniel Shetty के बेटे