Akshay Kumar shares some 'anmol ratans of humour' penned by wife Twinkle Khanna: एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पत्नी, राइटर ट्विंकल खन्ना के लिखे गए कुछ 'अनमोल रत्न ऑफ ह्यूमर' को शेयर किया. जिसमें एक्टर से लेखक बनीं ट्विंगल ने किंग्स चार्ल्स तृतीय के राजा बनने की सेरेमनी को टीवी पर देखने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने इसकी तुलना एक्स लवर के सोशल मीडिया पेज को स्टाल्क करने से की है. दरअसल, ट्विंकल डेली न्यूज पेपर में साप्ताहिक कॉलम लिखती हैं. उसी को अक्षय ने शेयर किया है.
उन्होंने न सिर्फ कोहिनूर विवाद को भी उठाया बल्कि ब्रिटिश सरकार से कोहिनूर और दो अन्य अनमोल रतन-ललित मोदी और विजय माल्या को वापस करने का अनुरोध भी किया.
इस लेख में ट्विंकल ने लिखा, 'ब्रिटिश अगर किंग चार्ल्स के सेरेमनी में दिलचस्पी दिखाते हैं, तो मैं समझ सकती हूं लेकिन भारतीयों का इससे क्या लेना-देना? यह हमारी गुलाम मानसिकता का प्रतीक है. यह उसी तरह है कि हम अपने एक्स-लवर के साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं. भले ही वह हमें अपमानित करें. आप उन्हें मिस नहीं करते हैं या उन्हें वापस नहीं पाना चाहते लेकिन आप उनको इंस्टाग्राम पर स्टॉक करते रहते हो. कुछ ऐसा ही इस मामले में हो रहा है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'पारंपरिक रूप से महारानी के राज्याभिषेक में ताजपोशी इस बदनाम हीरे के साथ होती थी. इसी मौके पर महल ने यह घोषणा की थी कि कोहिनूर को अब इन परंपराओं में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके बाद भारतीय लोग खुद को उन्हें यह हीरा वापस करने के लिए कहने से रोक नहीं पा रहे हैं. मैं ब्रिटिश लोगों से निवेदन करूंगी कि वो ना सिर्फ कोहिनूर को लौटा दें बल्कि जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं, हमारे 2 अनमोल रतन विजय माल्या और ललित मोदी को भी वापस कर दें.'