एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी अपने करियर में 'हेरा फेरी, 'भूल भुलैया, 'वेलकम' जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं. अपने हाल के इंटरव्यू में एक्टर ने कई खुलासे किए. एक्टर ने बताया कि उनके कई कॉमेडी फिल्मों के डायलॉग कभी लिखे नहीं गए बल्कि उन्होंने ही उसे बनाया है, साथ ही एकटर ने बताया कि वह असल जिन्दगी में भी बड़े ही मजेदार व्यक्ति हैं और उन्हें खूब मस्ती करने का मन करता है.
अक्षय ने बताया कि, 'बहुत सारे डायलॉग हैं, जो आप फिल्मों में देखते हो, वो लिखे हुए नहीं हैं. वो मेरे अंदर से निकले हुए होते हैं और कई डायलॉग जो आप देखते हैं ये कोई राइटर लिख ही नहीं सकता है. स्क्रिप्ट में नहीं लिखा होता है. मैं इन्हें बनाता हूं और आप समझ सकते हैं कि कोई लेखक ये डायलॉग नहीं लिख सकता हैं.'
अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 'सौगंध', 'खिलाड़ी', 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों से की थी. हालांकि एक बार जब उन्होंने 'हेरा फेरी', 'मुझसे शादी करोगे', 'भागम भाग', 'वेलकम' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी फिल्मों में अपना जादू दिखाया तो दर्शकों ने उन्हें एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर भी स्वीकार कर लिया.
अपने कॉमेडी के इस टैलेंट को निखारने का क्रेडिट एक्टर ने तीन लोगों को दिया है. उन्होंने कहा कि, 'प्रियदर्शन साहब और दो और लोग थे - राजकुमार संतोषी और एक लड़का था,जो लेखक नीरज वोहरा था. इन तीन लोगों ने मुझे महसूस कराया कि मैं भी ये कर सकता हूं. क्योंकि मैंने अपना करियर एक्शन फिल्मों से शुरू किया था और मुझे किसी अन्य शैली के बारे में पता नहीं होता है.'
अक्षय कुमार जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे. फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है, जो 11 अप्रैल को रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.
ये भी देखिए: Salman Khan ने अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी में गाया- सारी दुनिया जला देंगे, B Praak के साथ वीडियो वायरल