डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के घर नन्हीं परी आई है. बीते 24 सितम्बर को उनकी पत्नी अलीशिया (Alicia) ने बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अलीशिया का एक फोटो शेयर कर इस खुशी को शेयर किया है. ये फोटो उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त का है.
'सुल्तान' फेम अली ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'अलीशिया और मैंने हमारे सफर की शुरुआत प्यार के साथ की थी. हमारा प्यार जाति, रंग और सरहदों से ऊपर था. हम दोनों बहुत खुशकिस्मत हैं कि हम मिले और शादी हुई. अब दो साल बाद हम दोनों को अल्लाह ने जिंदगी का सबसे अच्छा तोहफा दिया है. 24 सितम्बर 12:25 मिनट पर वह हमारी जिंदगी में आई. प्लीज, हमारी खुशियों के खजाने का स्वागत करें Alija Zehra Zafar.
इस पोस्ट के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक डायरेक्टर को खूब बधाइयां दे रहे हैं. रणवीर सिंह, हुमा कुरैशी, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स ने अली को उनकी बेटी के जन्म की बधाई दी.
कुछ साल डेटिंग के बाद अलीशिया और अली ने 2021 में शादी की थी. एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि अलीशिया फ्रांस की रहने वाली है और ईरानी है.
वक फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अली अब्बास जफर की ओटीटी पर फिल्म 'जोगी' रिलीज हुई है. दिल्ली दंगों पर आधारित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अमायरा दस्तूर अहम रोल में हैं.
ये भी देखें: Salman Khan के साथ एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म करेंगे Ali Abbas Zafar, कहा- मैं इस पर कर रहा हूं काम