डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने सलामान खान ( Salman Khan) संग 'सुल्तान' (Sultan), 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) और 'भारत' (Bharat) जैसी फिल्मों में काम किया है. अब एक बार फिर अली अब्बास, सलमान के साथ काम करने का प्लान बना रहे हैं. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अली अब्बास ने कहा कि उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
अली अब्बस ने कहा कि- 'इंशाल्लाह सलमान सर और मैं एक बड़े बजट की फिल्म के साथ नजर आएंगे. मैं उनके साथ एक बिग एक्शन फिल्म करने का प्लान बना रहा हूं. मैं फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं और जल्द ही उनके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर करूंगा.'
डायरेक्टर अपने बिजी शेड्यूल की वजह से 'टाइगर 3' को डायरेक्ट नहीं कर पाए. इस फिल्म को यश राज फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. इसके दूसरे पार्ट 'टाइगर जिंदा है' को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया.
इसके तीसरे पार्ट को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये सीक्वल 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान खान एक साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने दादी शर्मिला टैगोर को बताया एक्सीलेंट लेडी, कहा- मैं उतनी ग्रेसफुल नहीं हूं