टीवी सीरियल 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल'(Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के मेकर्स इन दिनों मुसीबत में चल रहे है क्योकि शो के लीए एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत हो गई और लीड एक्टर शीजान हिरासत में. हालांकि अब मेकर्स का कहना है कि टीवी एक्टर अभिषेक निगम (Abhishek Nigam), शीजान खान (Sheezan Khan) का रोल निभाएंगे.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुडे़ एक सूत्र ने बताया कि अलीबाबा में लीड रोल में अभिषेक नजर आएंगे. और जल्द ही प्रोमो शूट करेंगे. तुनिषा के किरदार के बारे में फैसला लेना अभी बाकी है. क्रिएटिव टीम इस किरदार पर काम कर रही है. शो में एक सीन तैयार किया जाएगा जिसमें अलीबाबा को चोट लगेगी और फिर चेहरा बदल जाएगा.
ये भी देखें: Adnan Sami को आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दे डाली नसीहत, बोलीं- ट्विटर पर ज्यादा सोचने के बजाय..