एक्टर अली फजल अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक राय रखने वालों में जाने जाते हैं. एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर करने से सुर्खियों में आ गए है.
दरअसल, FTII के आधिकारिक X हैंडल ने आज रविवार को कान्स फिल्म महोत्सव की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें संस्थान की पूर्व छात्र पायल कपाड़िया और चिदानंद नाइक शामिल हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट ओंस टू नो' के लिए बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए ला सिनेफ पुरस्कार जीता. संस्थान ने कान्स फिल्म महोत्सव में अपनी पूर्व छात्रा पायल कपाड़िया की ऐतिहासिक ग्रैंड प्रिक्स जीत का जश्न मनाया है.
अली फजल ने FTII के पोस्ट को देखकर भड़क गए और इस ट्वीट को दोबारा शेयर किया और लिखा, 'कृपया ऐसा न करें. बस ऐसा न करें.'
अली फजल के साथ ही अन्य यूजर्स ने भी FTII के इस दिखावे वाले रुख पर आपत्ति जताई और उन्हें पायल की जीत का श्रेय लेने के लिए फटकार भी लगाई. बता दें कि पायल कपाड़िया अब अपने निर्देशन की पहली फीचर फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बन गई हैं.
दरअसल, साल 2015 में एक्टर से नेता बने गजेंद्र चौहान की FTII अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसका नेतृत्व पायल ने किया. पायल के इस कदम के बाद से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई करते हुए यह तर्क दिया गया कि पायल के पास FTII जैसे प्रमुख संस्थान का नेतृत्व करने की विश्वसनीयता नहीं है.
साथ ही पुणे पुलिस ने 2008 बैच के छात्रों के अधूरे प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करने के अपने फैसले के बाद उस समय के FTII निदेशक प्रशांत पथराबे को अपने कार्यालय में बंदी बनाने के लिए पायल सहित 35 छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
पायल और कई स्टूडेंस की स्कॉलरशिप भी हटा दी. हालांकि, कुछ साल बाद 2017 में नए FTII निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने स्लैबस में सुधार किया और समर्थन पत्र जारी किया था. उन्होंने पायल का सपोर्ट किया, जब उनकी शॉर्ट फिल्म 'आफ्टरनून क्लाउड्स' कान में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई.
अब आपको बताते हैं कि FTII ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह FTII के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि इसके पूर्व छात्र कान्स में इतिहास रच रहे हैं, जैसा कि हम 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष देख रहे हैं. एफटीआईआई सिनेमा के इस मेगा इंटरनेशनल स्टेज पर अपने पूर्व छात्रों की शानदार उपलब्धियों को संजोता है.' इस पोस्ट पर पीएं मोदी ने भी बधाई दी और गर्व जताया.
ये भी देखें: 'Maine Pyar Kiya' के लिए Piyush Mishra पर किया गया था विचार, एक्टर ने कहा - कोई बड़ी बात नहीं है