फिल्म 'फुकरे 3' (Fukrey 3) की अनाउंसमेंट कर दिया गया है. फिल्म के इस तीसरे सीजन में एक्टर अली फजल (Ali Fazal) गायब दिखें तो फैंस ने सवाल किए कि क्या उनके कैरेक्टर को सीक्रेट रखा है? लेकिन अब अली फजल ने खुद खुलासा किया है कि वो 'फुकरे 3' का हिस्सा नहीं हैं. जिसकी वजह 'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur 3) में बिजी होना बताया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अली फजल ने कहा, सॉरी साथियों, इस बारी नहीं! जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है और ऐसे में दो ब्रह्मांड ओवरलैप हो जाते हैं. एक बार का फुकरा हमेशा का फुकरा रहता है, इसलिए मैं आसपास हूं. लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरे पार्ट के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा! मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी. मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले. जफर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटा-सा चक्कर लगाने के बाद वापस आएगा!'
ये भी देखें: Kangana Ranaut चाहती हैं Shah Rukh Khan की 'Pathaan' के नाम में बदलाव