बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने हाल ही में अपनी फेयरीटेल वेडिंग सेरेमनी खत्म की है. तमाम तस्वीरों के बीच फैंस के सामने कपल की और भी तस्वीरें सामने आई है. अली ने इस तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा, 'हम बहुत ब्लेस्ड फील कर रहें है. उन सभी दोस्तों का धन्यवाद जो वहां मौजूद रहें और जो वहां मौजूद नहीं रहें.
'आपको यह पता होना चाहिए की हम आप सबसे बहुत प्यार करते है. यह वीकेंड हमारे किसी रोलर रोस्टर की तरह जश्न से भरा रहा. लेकिन इसमें हमें भगवान का आशीर्वाद मिला'. हाल ही में, इस कपल में मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें हमने ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, तब्बू और तापसी पन्नू सहित कई हाई-प्रोफाइल सितारों को देखा गया था.
भी देखें : VFX अधिकारी Namit Malhotra ने कहा- काम कैसा है इसका फैसला दर्शकों के हाथ में हैं
रोमांटिक कपल की रोमांटिक तस्वीरें सभी को खूब पसंद आ रही है. 4 अक्टूबर को अली और ऋचा शादी के बंधन में बंधे थें. रिपोर्ट्स के मुताबिक अली-ऋचा ने ढाई साल पहले ही रजिस्टर मैरिज कर ली थी.