Ali fazal and Richa Chadha Pre wedding Photoshoot : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) मंगलवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. उनकी शादी से कुछ घंटे पहले, उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है. जिसके कैप्शन में अली ने बड़ी प्यारी सी शायरी लिखी है, 'एक दौर हम भी है, एक सिलसिला तुम भी हो'.
वहीं इन तस्वीरों को ऋचा ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर लिखा, 'मैंने तुम्हें पा लिया'.अली और ऋचा ने जाने-माने डिजाइनरों अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइन की हुई आउटफिट्स पहनी हैं अली ने गोल्ड और बेज रंग की शेरवानी पहनी और ऋचा ने ऑफ-व्हाइट शरारा. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने सोमवार को लखनऊ में एक कव्वाली परफॉर्मेंस में शिरकत की.
ये भी देखें : The Kapil Sharma Show देगा Raju Srivastava को श्रद्धांजलि, मंच पर नजर आएंगे फेमस कॉमेडियन
ऋचा ने अपनी संगीत फंक्शन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है एक बोर्ड लगा है जिसपर लिखा हुआ है, 'फैमिली का कॉकटेल बार'. हालांकि कपल ने नो फ़ोन पॉलिसी रखी है जिसकी वजह से फैंस को थोड़े इन्तजार के बाद ही तस्वीरे देखने का मौका मिल रहा है.