एक्टर अली फजल (Ali Fazal) शादी के बाद अब फिर अपने काम को लेकर सुर्खियों में आ गए है. अब एक्टर दो बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल गुटेंटाग (Bill Guttentag) द्वारा निर्देशित होने वाली फिल्म 'अफगान ड्रीमर्स' (Afghan Dreamers) में नजर आने वाले हैं.
फिल्म के बारें में मीडिया से बातचीत में एक्टर ने बताया कि, 'बिल द्वारा निर्देशित होने पर बहुत ज्यादा उत्साहित और विनम्र हूं. अफगान ड्रीमर्स एक ऐसी कहानी है जिसके बारें में बताना काफी जरूरी है और मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं. फिल्म का शेड्यूल 50 दिनों का होगा. फिल्म की शूटिंग मोरक्को में जारी है और फिल्म के ज्यादा मोरक्को के अलावा बुडापेस्ट में शूट किए जाएंगे.'
जानकारी के मुताबिक, फिल्म की कहानी अफगानिस्तान (Afghanistan) की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें साल 2017 में रोया महबूब द्वारा शुरु किए गए अभियान को दिखाया जाएगा. उन्होंने काफी रुकावटों के बावजूद साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद की थी.
पिछले साल एक्टर फिल्म 'कंधार' का हिस्सा बने थे, जिसमें वह जेरार्ड बटलर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी देखें: The Kerala Story: फिल्म पर विवाद जारी, टीजर के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए गए