टीवी के पॉपुलर एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) संग शादी कर ली है. ये एक्टर की तीसरी शादी कर ली है. दोनों ने बड़े ही धूमधाम से दोनों ने लखनऊ में निकाह किया. कपल की शादी से पहली तस्वीर अब फैंस के सामेन आ गई है. दोनों क्रीम कलर के आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे थे, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
कपल का निकाह पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुआ. दोनों ने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की. अली मर्चेंट ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं और अपनी बेगम पर प्यार लुटाया है. अपनी शादी में अली दुल्हन संग रोमांटिक होते हुए नजर आए.
अली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'और अब हम हमेशा के लिए एक साथ घूम सकते हैं, हमेशा खुशियों से भरे सितारों के बाद. मुझे आपके साथ हंसने, आपके साथ रोने, आपकी परवाह करने और आपके साथ शेयर करने का मौका मिलता है. मुझे तुम्हारे साथ दौड़ना है, तुम्हारे साथ चलना है और तुम्हारे साथ रहना है. मुझे लगता है कि आप वो इन्सान हैं, जिसके साथ मैं अपना बचा हुआ जीवन बिताऊंगा. मैं आपके लिए वहां मौजूद रहूंगा और आपका सपोर्ट करूंगा. मैं तुमसे प्यार करता हूं.'
अली 15 नवंबर को मुंबई में अपनी शादी का रिस्पेशन करेंगे. ई-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी और अंदलीब की शादी से मैं बहुत खुश हूं. बता दें कि एक्टर ने इससे पहले दो शादियां की थी. पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस सारा से की थी. लेकिन दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद एक्टर ने अनम मर्चेंट संग निकाह किया था, लेकिन 5 साल बाद दोनों अलग हो गए.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan: बर्थडे पार्टी से सामने आई किंग खान की तस्वीरें, Mona Singh ने शेयर की यादें