सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के यूं तो करोड़ों फैंस है लेकिन अब उनकी तारीफ पड़ोसी देश पकिस्तान में भी की जा रही है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में पकिस्तान के फेमस सिंगर अली ज़फर (Ali Zafar) ने अरिजीत को लेकर कहा, कि अरिजीत एक बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी है, और एक अच्छा इंसान तभी होता है जब उसमें इंसानियत होती है'.
बता दें, अली का ऐसा कहने वजह यह है कि, इस साल की मई में अरिजीत अमेरिका के ह्यूस्टन संगीत कार्यक्रम में गए थे जहां उन्हें सुनने के लिए लाखों की भीड़ मौजूद थी. ऐसे में एक पाकिस्तानी फैंस ने अरिजीत से पाकिस्तान आने कि गुजारिश की जिसके बाद अरिजीत ने अपने फैंस से वादा किया कि वो पाकिस्तान जरूर आएंगे.
इंटरव्यू में अली ने आगे कहा कि, 'एक बड़े मंच पर बेख़ौफ़ होकर प्यार की बात करना, मैं इस बात की दाद देता हूं. हालांकि मैं उनसे मिला नहीं हूं लेकिन उनकी गायकी में मासूमियत झलकती है'. अली बॉलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' और मेरी ब्रदर की दुल्हन में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : 'The Kashmir Files' को पिछे छोड़ 'Brahmastra ने कमाए 360 करोड़ रुपये, Vivek Agnihotri ने कसा तंज
इससे पहले, अरिजीत ने पाकिस्तानी संगीतकारों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था क्योंकि उन्होंने तनावपूर्ण भारत-पाक संबंधों के कारण देश के गायकों के भारत में बैन होने के बारे में चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था मैं सरहदों को नहीं मानता.