बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी नन्ही बेटी राहा के साथ पहला क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं. आलिया और उनकी मां सोनी राजदान ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में आलिया अपनी मां और बहन शाहीन के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में आलिया-नीतू कपूर, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. हालांकि आलिया और रणबीर अपने पेरेंट्हुड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने फैंस के साथ शेयर की योग करते हुए फोटो, महिलाओं को दिया ये संदेश
जहां रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं आलिया कुछ समय के लिए काम से दूरी बनाई है और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में आलिया ने एरियल योगा करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की हैं. जिसमें आलिया रस्सी के सहारे उल्टी लटकी नजर आ रही है.