आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आलिया ने बेटी को जन्म दिया है. कपूर खानदान के घर बच्चे के आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़-सी आ गई है. इस बीच आपकों उन बेहद खूबसूरत बातों की याद दिया दें कि कैसे कपल ने अपने बच्चे के जन्म के बाद जिम्मेदारियों को बांटने की प्लानिंग की थी?
सीएनबीसी (CNBC) से बात करते हुए आलिया ने खुलासा किया कि, 'रणबीर चाहते हैं कि वह जल्द ही काम पर वापस आएं'. आलिया ने कहा था कि, 'मुझे लगता है कि बच्चे के आने के बाद एक बार फिर हम दोंनो की नई शुरुआत होगी. निश्चित रूप से इरादा शेयर करना है, क्योंकि यह सबसे जरूरी है. रणबीर बहुत खुश हैं'.
रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके सिर पर 'बड़ी जिम्मेदारी है, और वह है आलिया को काम पर वापस भेजना क्योंकि अगर मैं पेरेंट्स के रूप में अपना काम नहीं करता हूं तो फिल्में शिकायत करेंगी.'
वहीं एक इवेंट में रणबीर ने आलिया के लिए कुछ ऐसा कहा था, जो आलिया-रणबीर के बीच गहरे प्यार को दिखाता है. दरअसल, फिल्म 'शमशेरा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर कपूर ने मीडिया से आलिया की तारीफ की थी. रणबीर ने आलिया को अपनी दाल चावल बताते हुए कहा- 'ये साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. मैं हमेशा फिल्मों में कहता था कि शादी एक दाल चावल की तरह है. लाइफ में थोड़ा टंगडी कबाब, कीमा पाव, हक्का नूडल्स होना चाहिए. लेकिन बॉस जिंदगी के तजुर्बे के बाद दाल चावल ही बेस्ट है और कुछ नहीं. वो दाल चावल में तड़का है, अचार है, कांदा है, सब कुछ है.'
वैसे तो कपल अब अपना सारा वक्त बेबी को देने वाले है, लेकिन बता दें कि आलिया भट्ट की पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'हार्ट ऑफ स्टोन' और 'जी ले जरा' शामिल हैं. वहीं रणबीर साल 2023 में वह पर्दे पर कई फिल्मों में दिखाई देंगे. इस लिस्ट में एनिमल शामिल है जो 11 अगस्त 2023 में रिलीज होगी और 'अंदाज अपना अपना 2' में भी एक्टर नजर आएंगे.
ये भी देखें : साउथ सुपरस्टार Yash ने कहा- 'ये क्या एक्शन है, उड़ रहा है, कह कर लोग पहले मजाक बनाते थे'