Ranbir Kapoor-Alia Bhatt With Rashid Khan: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में वेकेशन ट्रिप पर हैं. जहां से आए दिन इस कपल की कई शानदार तस्वीरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच दोनों ने अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान से मुलाकात की. आलिया और रणबीर के साथ राशिद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर राशिद खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. जिसमें वो रणबीर आलिया के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में राशिद खान ने लिखा-'बॉलीवुड के दो बड़े कलाकार, आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.'
इससे पहले आलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो अपने छुट्टी के दिन के शेड्यूल की एक झलक दिखाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया रेड कलर की मोनोकिनी में पूल में आराम करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'DND'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी. वहीं, रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन मूवी 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : 'Jawan': Shah Rukh Khan ने बताया फिल्म में क्यों हुए थे गंजे, लड़कियों को लेकर कह दी ये बात