बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बचे हैं. सोमवार को फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. इस प्राइवेट स्क्रीनिंग में फिल्म की कास्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आए.
स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तस्वीरों में रणबीर ब्लू डेनिम और केजुएल टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. जबकि आलिया को ऑलिव कलर की ड्रेस में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने जैकेट के साथ पेयर किया था.
स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपने पिता देब मुखर्जी के साथ शामिल हुए. कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैंस दोनों को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- बहुत मेहनत कर रहे हैं दोनों ब्रह्मास्त्र के लिए...आशा करते हैं ये फिल्म अच्छा करेगी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मोस्ट अडोरेबल क्यूट कपल.
आलिया-रणबीर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे स्टार भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Sushmita Sen और Lalit Modi की राहें हुईं जुदा?, पूर्व IPL चेयरमैन ने सोशल मीडिया से हटाया एक्ट्रेस का नाम