बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में माता-पिता बने हैं. आलिया ने अपनी पहले बच्चे को 6 नवंबर को जन्म दिया था, और अब दोनों ने अपनी बेटी के नामकरण की रस्में भी पूरी कर ली है. कई दिनों से फैंस भी बच्ची का नाम जानने को बेताब थे. आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है.
आलिया ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है. एक्ट्रेस ने नाम बताने के साथ-साथ उसका अर्थ भी बताया है. तस्वीर शेयर कर आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'यह नाम राहा (जो कि उसकी समझदार और आश्चर्यजनक दादी ने चूज किया है) के बहुत सारे सुंदर से मतलब है. राहा का असल में मतलब दिव्य पथ है. स्वाहिली में इसका मतलब खुश है. संस्कृत में राहा एक वंश बढ़ाने वाला है. बांग्ला में इसका अर्थ- आराम, कंफर्ट और राहत है. वहीं अरबी में इसका मतलब शांति है. इस नाम का मीनिंग खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है.
वहीं शेयर किए गए तस्वीर में आलिया और रणवीर अपनी बेटी को हाथ में थामें नजर आ रहे हैं. साथ ही दीवार पर कपल की बेटी का नाम एक टी-शर्ट पर लिखा दिख रहा है. इस पोस्ट के जरिए आलिया ने बताया है कि उनकी बेटी का नाम रहा, रणवीर कपूर की मां यानी एक्ट्रेस नीतू सिंह ने रखा है.
ये भी देखें: Anupam Kher से Vikram Gokhale ने 12 दिन पहले की थी बात, कहा था- जिंदगी अधूरी है मेरे दोस्त