Alia Bhatt-Ranveer Singh: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज की डेट नजदीक आ रही है. अब हाल ही में, रणवीर और आलिया फिल्म का प्रमोशन करने चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंचे. जहां एक फैन ने रॉकी-रानी पोस्टर वाली सफेद टीशर्ट पहन रखी थी, फैन के कहने पर टीशर्ट के पीछे रणवीर सिंह ऑटोग्राफ देते दिखाई दिए.
ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और ट्रेलर प्रोमो देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी.
फिल्म में आलिया और रणवीर के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. स फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश जौहर का कहना है कि पठान के बाद ये बड़ी फिल्म है. इस साल 'जरा हटके जरा बचके' और 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई है जो मिड बजट की फिल्म है.
ये भी देखें: 'OMG 2' Song Har Har Mahadev Out: Akshay Kumar ने किया शिव तांडव, देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े