Alia Bhatt becomes first Indian global ambassador for Gucci: एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए 2023 काफी खास साबित हो रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया...इस साल एक्ट्रेस की गैल गैडोट स्टारर इंटरनेशनल फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' रिलीज होगी और अब उन्होंने इतालवी लक्ज़री फैशन हाउस गुच्ची (Gucci) के साथ भी हाथ मिला लिया है.
Gucci ने आलिया भट्ट को अपना पहला भारतीय ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सोशल मीडिया पर गुच्ची ने आलिया को टैक करते हुए पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक आलिया दक्षिण कोरिया के सियोल में आगामी गुच्ची क्रूज 2024 रनवे शो में ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराएंगी. यह शो मंगलवार को ग्योंगबोकगंग पैलेस में आयोजित किया जाएगा और देश में फैशन हाउस के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'जी ले जरा' में जल्द आलिया, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाली हैं. वो जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt On Nepotism: आलिया ने दी नेपोटिज्म पर प्रतिक्रिया, कहा- मैं मानती हूं कि ये मेरे लिए आसान था