Alia Bhatt shares how Sanjay Leela Bhansali, Karan Johar are her mentors: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. साथ ही एक्ट्रेस ने करण जौहर की भी तारीफ की. वोग सिंगापुर से बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि हर फिल्म से उन्हें कुछ न कुछ सिखाने को मिला है. लेकिन, इंडस्ट्री की दो बड़ी शख्सियतों- शाहरुख खान और भंसाली से उन्हें सबसे ज्यादा सीखने को मिला है.
आलिया ने बताया कि 2016 में आई फिल्म 'डियर जिंदगी' की शूटिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख खान से भी बहुत कुछ सीखा था. वह अब जिस तरह से सेट पर व्यवहार करती या रहती हैं, उस पर शाहरुख का बहुत बड़ा प्रभाव है. उनका व्यवहार, सम्मान और हर सीन के प्रति उनका डेडिकेशन मैंने हर मामले में काफी कुछ सीखा.'
आलिया ने बताया कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसा महसूस होता था कि वह सेट नहीं, स्कूल में जा रही हैं. आलिया ने कहा कि 'एक बार जब आप भंसाली के सेट से बाहर निकलते हैं तो फिर आप पहले जैसे इंसान नहीं रह जाते हैं. भंसाली के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, 'मैंने उनसे कल्पना करना सीखा. मैंने यह जानने की आजादी सीखी कि कैमरे के सामने सबकुछ संभव है और कुछ भी स्थाई नहीं है.'
आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि उन्होंने करण जौहर से क्या सीखा? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनसे व्यवहारकुशलता, दूसरों के प्रति सम्मान रखना और शिष्टाचार ये सब चीजें सीखीं.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'जिगरा' में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
ये भी देखें : Ektaa Kapoor पर लगा देश की संस्कृति बिगाड़ने का आरोप, बोलीं -'एडल्ट हूं, एडल्ट फिल्में बनाऊंगी'