Alia Bhatt-Ranbir Kapoor’s Mother’s Day celebration: रविवार 12 मई को मदर्स डे मनाया गया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी ने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे के सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की. फोटो में आलिया, नीतू कपूर, सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और पति रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी ऑल व्हाइट लुक में दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'मेरे अनमोल लोगों के साथ अनमोल पल. #मदर्स डे की शुभकामना.'
एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि राहा कहां है.? इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस, अपनी मां मधु चोपड़ा और अपनी सास डेनिस मिलर-जोनस को मदर्स डे की बधाई दी थी.
बेटी मालती मैरी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'उन सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं, जो इतने भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें मां या मां जैसी शख्सियतों का प्यार, देखभाल और सुरक्षा मिली है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि न सिर्फ मेरी मां या दादी ने मेरे पालन-पोषण पर बल्कि मेरी मौसियों ने भी मेरे पालन-पोषण पर ध्यान है.'
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास अपकमिंग फिल्मों की लाइन लग गई है. वह 'जिगरा' में दिखाई देंगी, जो इसी साल सितंबर में रिलीज हो रही है. वह इस फिल्म की को-प्रोड्यूस भी हैं. उनके पास संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है.
इसके अलावा वह स्पाई थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में आलिया सुपर सोल्जर की भूमिका में होंगी. वह जुलाई से शिव रवैल के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
ये भी देखें: SS Rajamouli Casts Vote: फिल्म डारेक्टर एस. एस. राजामौली ने वोट डालने के बाद वोटर्स से की ये अपील...