Daughter Name: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों पेरेंटहुड को इन्जॉय कर रहे हैं. आलिया ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी नन्ही सी परी का स्वागत किया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ (Raha) रखा है. ये नाम दादी नीतू कपूर ने दिया है.
बेटी के नाम का खुलासा करने वाले आलिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है. रणबीर कपूर की कजिन और एक्ट्रेस करीना कपूर ने कमेंट में लिखा, 'राहा क्या मैं आपको पकड़ सकती हूं.. इंतजार नहीं कर सकती.' फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' के डायरेक्टर शशांक खैतान ने लिखा, 'राहा.. ब्यूटीफुल.'
वहीं रिद्धिमा कपूर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, अथिया शेट्टी, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और नानी सोनी राजदान समेत कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी ड्रॉप करते हुए राहा के लिए प्यारा जताया है.
आलिया भट्ट ने रणबीर और बेटी के साथ अपनी एक धुंधली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें एक जर्सी नजर आ रही है और उस पर नाम लिखा था ‘राहा’. आलिया ने (Alia Bhatt) अपना पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘ये नाम राहा (जो कि उसकी समझदार और आश्चर्यजनक दादी ने चूज किया है) के बहुत सारे सुन्दर मतलब हैं. राहा का असल में मतलब दिव्य पथ है. स्वाहिली में इसका मतलब खुश है, संस्कृत में राहा एक वंश बढ़ाने वाला है. बांग्ला में- आराम, कम्फर्ट, राहत है. वहीं अरब में इसका मतलब शांति है. इस नाम का मीनिंग खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है’.
ये भी देखें: 'Bhediya' Screening: Shahid,Janhvi, Sonakshi और Rajkumar Rao समेत कई सितारे पहुंचे फिल्म की स्क्रीनिंग पर