Alia Bhatt Deepfake Video: एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक का शिकार हो गई हैं. आलिया भट्ट का हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वामिका गब्बी के चेहरे से उनके चेहरे को बदल दिया गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तकनीक का गलत इस्तेमाल कर वामिकी गब्बी के चेहरे को आलिया भट्ट के चेहरे से बदला गया है. कोई भी धोखा खा जाएगा कि वीडियो में दिख रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं जबकि असल में वह वामिका गब्बी हैं. आलिया भट्ट के डीपफेक वीडियो पर फैंस रिएक्शंस दे रहे हैं और अपनी आपत्ति जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि 'क्या ये लीगल है? आप आलिया का चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा कि 'असल में ये वीडियो वामिका गब्बी का है. उन्होंने AI से आलिया का चेहरा रिप्लेस किया है.'
पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने इंस्टाग्राम पर 27 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह लाल रंग की साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये उनका एक फोटोशूट था जिसमें 'अमर सिंह चमकीला' का एक गाना लगा था.
कुछ समय पहले ही रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और काजोल समेत कई एक्ट्रेसेस डीपफेक का शिकार हुई थीं. जिसके बाद रश्मिका ने लीगल एक्शन लिया था. उनका समर्थन अमिताभ बच्चन ने भी किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट का पहली बार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.