एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके पति एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. बता दें कि 9 और 10 सितंबर को हुए इस सम्मेलन में जी20 में शामिल सभी देशों के शीर्ष नेता भारत आए थे औऱ पहली बार भारत ने जी20 समिट की मेजबानी की थी.
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत में जी20 समिट की होस्टिंग पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'अभूतपूर्व, जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए बधाई हो. हमारे देश की क्षमता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाली एक अद्भुत उपलब्धि.'
वहीं उनके पति रणवीर सिंह ने भी इस पर गर्व महसुस करते हुए लिखा- 'जी20 समिट को होस्ट करने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से बधाई. उज्जवल भविष्य के लिए राष्ट को एकजुट करें। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य.'
आलिया भट्ट ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए लिखा- 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य. भारत के लिए एतिहासिक पल. जी20 समिट की सफलता के लिए माननीय पीएम मोदी को बधाई. एक ऐसे पल को देखना गर्व की बात है, जो राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देता है और बेहतर भविष्य के लिए गठबंधन बनाता है. यह समिट वैश्विक मंच पर हमारे देश के नेतृत्व का प्रमाण है.'
आपको बता दें कि भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम में आयोजित किया गया था. G20 प्रेसीडेंसी के लिए भारत की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' था. इस आयोजन के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
ये भी देखिए: Ranna Ch Dhanna: Shehnaaz Gill एक बार फिर दिलजीत के साथ प्यार फरमाते आएंगी नजर, पोस्टर किया शेयर