Alia Bhatt ने मुंबई पुलिस से की एक्शन की मांग, लिविंग रूम से पैपराजी ने चुपके से ली एक्ट्रेस की फोटो

Updated : Feb 24, 2023 08:25
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल में ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर को लेकर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया, साथ ही मामले को लेकर उन्होंने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.

आलिया की यह तस्वीर एक न्यूज पोर्टल ने पब्लिश की थी. जिसमें आलिया भट्ट बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग रुम में बैठी हुई नजर आई. तस्वीर को एक्ट्रेस अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए  लिखा, 'क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो..ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े हैं. क्या ये दुनिया में हो सकता है? यह किसी की प्राइवेसी पर घोर आक्रमण है. आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है.' अपने इस पोस्ट में आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.

आलिया को इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारों का समर्थन मिल रहा है. अर्जुन कपूर ने आलिया के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, 'बिल्कुल बेशर्म, एक महिला अपने घर में सुरक्षित नहीं है. ये मीडिया के ऐसे लोग हैं जिन पर हमने भरोसा किया है और विश्वास दिखाया है.

वहीं अनुष्का शर्मा ने कहा, 'बिल्कुल शर्मनाक! बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वे ही हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे.' आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी एक लंबे नोट में लिखा, 'तो अब कंटेंट के लिए पड़ोसी की बिल्डिंग में छुपकर लोगों के घर में जूम लेंस लगाना पूरी तरह से कूल है? इसके साथ ही उन्होंने इसे मानवीय शालीनता की कमी बताया.

फिल्म मेकर करण जौहर ने लिखा, 'प्राइवेसी पर इस तरह का हमला ठीक नहीं है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर कोई हमेशा मीडिया और पापराज़ी के लिए होता है, लेकिन उसकी भी एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के अपने घरों में सुरक्षित महसूस करने के अधिकार के बारे में है! 

इनके अलावा जान्हवी कपूर, सोनी राजदान और स्वरा भास्कर भी आलिया भट्ट के समर्थन में सामने आए हैं. हाल ही में आलिया दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स में अवॉर्ड के साथ देखा गया था. जहां उन्होंने रेखा के साथ कई भी पोज दिए. इन तस्वीरों दोनों अदाकारा खूबसूरत साड़ी में नजर आई थीं.

ये भी देखिए: Happy Birthday Sooraj Barjatya: फैमिली ड्रामा को दिखाने में कमाल का टैलेंट रखते हैं फिल्म मेकर सूरज

Alia Bhatt

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब