वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'वार 2' (War 2) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एंट्री हो चुकी है. फिल्म के स्टार कास्ट की कास्टिंग जोरो- शोरो से चल रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ जूनियर एनटीआर की भी एंट्री हो गई है. इस फिल्म को आयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा इस फिल्म में आलिया को एक अलग अंदाज में पेश करने जा रहे हैं. वह इस जबरदस्त एक्शन मनोरंजक फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभाएंगी. आलिया, ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी स्टारर 'वॉर 2' की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरु की जाएगी.
बता दें कि आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पहले से महिला जासूस के किरदार निभा रही हैं, लेकिन आलिया को इन दोनों से बड़ा मौका मिलने जा रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन का जिम्मा संभालने के साथ ही इस फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म में आलिया भट्ट खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Manish Malhotra फिल्म डायरेक्शन में करने जा रहे डेब्यू, Meena Kumari की बायोपिक में दिखेंगी Kriti Sanon